देश-विदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का लाइव प्रसारण
देश-विदेश में कृष्ण जन्माष्टमी का लाइव प्रसारण
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर – 33 स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम भारत सहित 20 देशों में लाइव भक्तों को दिखाया जाएगा। इसको लेकर मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था की है, इसमें मंदिर के मुख्य द्वार के साथ – साथ भगवान के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में दस कैमरों के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। लाइव प्रसारण देश – विदेशों में सोशल मीडिया के विभिन्न साइट और ऐप के साथ यूट्यूब के जरिए देखा जाएगा। दरअसल, भक्तों की लगातार बढ़ती संख्या के देखते हुए मंदिर समिति ने बच्चों, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को जन्माष्टमी पर मंदिर नहीं आने के लिए निवेदन किया है। ऐसे में भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर प्रशासन इस बार जन्माष्टमी का पूरा ऑनलाइन प्रसारण करेगा। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि लाइव प्रसारण भारत, अमेरिका, नेपाल समेत 20 देशों में किया जाएगा।
– जिले भर के मंदिरों में विशेष तैयारियां
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। जन्मोत्सव को लेकर शहर भर के मंदिरों में साज-सज्जा की जा रही है। मंदिरों में भजन संध्या का दौर भी चल रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में उत्सव का माहौल है। सनातन धर्म मंदिर के पुजारी हरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर तीन दिन तक कार्यक्रम होंगे। 23 से 26 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कृष्ण उत्सव मनाया जाएगा। वहीं, सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लाइटों से सजाया गया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी संदीप ने बताया कि जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान को भोग लगाने के लिए विशेष पकवान बनाए जाएंगे।
– फूल से सजेगा भगवान का भवन
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इस्कॉन मंदिर में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पूरे मंदिर को फूलों तथा अन्य साज-सज्जा के सामान से सजाया जा रहा है। महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण के सुन्दर श्रृंगार के लिए फूल माला बनाने में लगी हैं। वहीं, भगवान के भोग के लिए 108 प्रकार के व्यंजन बनाने में जुटीहैं। इनमें नमकीन, मिठाइयां, पराठे, कचौड़ी, खीर आदि शामिल हैं।