एसी नहीं लाने पर पत्नी पहुंची मायके तो पति ने किया सुसाइड
एसी नहीं लाने पर पत्नी पहुंची मायके तो पति ने किया सुसाइड
अमर सैनी
गाजियाबाद। थाना बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब विटका कॉलोनी में एक बेहद चौंका देने वाला सामने आया है। ससुराल में एसी नहीं होने पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। पति ने उसे लाने की बहुत कोशिश की। लेकिन बात नहीं बन पाई। मंगलवार रात पति ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लोनी बॉर्डर थाने की गुलाब वाटिका कॉलोनी में 28 वर्षीय सोनू पुत्र राम अवतार अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी ममता, मां तारा और पिता राम अवतार हैं। सोनू पहली मंजिल पर रहता था। परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी करीब चार साल पहले ममता से हुई थी। घरेलू कलह के चलते उसकी पत्नी मायके में थी। वह अपनी पत्नी को लोनी लाने की बात कहता था, लेकिन पत्नी कहती थी कि बहुत गर्मी लग रही है। पहले एसी लगवाओ, फिर ससुराल आऊंगी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। मंगलवार रात वह ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। सुबह देर तक जब वह नहीं उठा तो ऊपर जाकर देखा। शव दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था। जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मामला घरेलू कलह बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है। मृतक की पत्नी अपने मायके में रह रही है। परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।