अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 126 पुलिस ने नोएडा एनसीआर में मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इन बदमाशों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन और उन द्वारा लूटे गये फोन, आईफोन, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र और उसके आसपास एक मोटरसाइकिल से कुछ लोगों के द्वारा मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद थाना सेक्टर-126 की गठित पुलिस टीम द्वारा करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर इन बदमाशों की पहचान की गई। आरोपियों को थाना क्षेत्र के पुश्ता रोड, सेक्टर-126 नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान सचिन और अंकित के रूप में हुई है और एक बाल अपचारी को पुलिस कस्टडी में लिया गया। पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं। उनके द्वारा नोएडा, गाजियाबाद और कई अन्य जगहों पर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इनके कब्जे से लूट के 9 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एक एप्पल का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। जोकि इन्होंने लूटे गये फोन से सिम निकालकर दूसरे फोन में यूपीआई एक्टिवेट कर निकाले गये 80 हजार रूपयों से खरीदा था।