
नोएडा में 7 बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुरा मनमाने दाम पर बेचते थे
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा की फेज-3 पुलिस ने मोबाइल टावर्स से कीमती उपकरण चोरी करने वाले सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 आरआरयू, चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, दो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। जब बाइक सवार नहीं रूके तो पीछा करके दोनों को पकड़ा गया।
उनकी पहचान दानिश कुरैशी और राधे के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर सेक्टर-68 के डंपिंग ग्राउंड से फैजान कुरैशी, रिजवान मलिक, बिलाल मलिक उर्फ सुल्तान डॉन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके अन्य साथी रोहित उर्फ निप्पल और शहजाद उर्फ मनीष को भी गिरफ्तार किया।