
Delhi: गीता कॉलोनी के पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, 10 हजार रुपये बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला थाना गीता कॉलोनी के पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 हजार रुपये बरामद की गई। शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी रोहित के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि 6 मई 2024 को सुबह करीब 5.30 बजे थाना गीता कॉलोनी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुआ। जिसमें बुध बाजार नाला में डकैती की घटना की सूचना दी गई। पीड़ित कमलेश ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे नाला बुध बाजार ब्लॉक-8 गीता कॉलोनी से गुजरते समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उससे बातचीत करने लगा। अचानक हमलावर ने कमलेश की गर्दन और हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका पर्स छीनकर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ करने पर आरोपी रोहित ने बताया कि वह कम पढ़ा-लिखा है और नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने छोटी-मोटी चोरियां करनी शुरू कर दी।