अमर सैनी
नोएडा।थाना जारचा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक लाचार हो गया। डॉक्टरों को उसे बचाने के लिए बायां हाथ काटना पड़ा। अब इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में हापुड़ के गांव लालपुर निवासी अनीस ने बताया कि वह 18 फरवरी को एनटीपीसी से बाइक से अपने गांव जा रहा था। तभी रसूलपुर के पास एक ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए गाजियाबाद के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे आन्नद अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे एम्स रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के डॉक्टरों को उसका बायां हाथ काटना पड़ा। जिससे वह लाचार हो गया। पीड़ित ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।