Delhi Elections: महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू, बुजुर्ग और महिलाओं ने खुशी जाहिर की
रिपोर्ट: रवि डालमिया
Delhi Elections: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज महिला सम्मान और संजीवनी योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की। यह कैंप पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आयोजित किया गया, जहां महिलाएं और बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे। महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को पीली पर्ची और संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को नीली पर्ची दी जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं और बुजुर्गों को आर्थिक सहायता और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके तहत महिलाओं को चुनाव के बाद 2100 रुपये की मदद दी जाएगी और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कैम्प में आए बुजुर्ग और महिलाओं ने अरविंद केजरीवाल की योजनाओं को लेकर खुशी जाहिर की। एक महिला ने कहा, “2100 रुपये मिलने से हमें काफी फायदा होगा, हम अपनी मर्जी से खर्च कर सकेंगे।” एक बुजुर्ग ने कहा, “संजीवनी योजना से इलाज के खर्च से राहत मिलेगी, क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं।” इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बिजली, पानी और बस सेवा जैसी योजनाओं को लागू किया था। अब महिला सम्मान और संजीवनी योजना से यह देखने वाली बात होगी कि आगामी चुनावों में अरविंद केजरीवाल को कितना लाभ मिलता है।