Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में ठक-ठक गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, यूपी से दिल्ली आकर करते थे चोरी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने की पुलिस ने ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीम, रईस, और शोएब के रूप में हुई है, जो मेरठ, यूपी के निवासी हैं। उन्हें गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना 25 अक्टूबर की रात की है, जब सुधीर कुमार आनंद विहार बस स्टेशन जा रहे थे। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया के गेट नंबर दो पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार के सामने आकर इशारा किया कि इंजन ऑयल लीक कर रहा है। सुधीर कुमार ने कार रोककर जांच की, लेकिन लीकेज नहीं था। इस दौरान बदमाश उनके डैशबोर्ड से मोबाइल चुराकर भाग गए।
सुधीर ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया। पास में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया और अंततः उन्हें पकड़ लिया। बरामद मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपियों ने ठक-ठक गैंग के सदस्य होने की बात कबूल की और बताया कि वे यूपी से दिल्ली आकर चोरी की वारदातें अंजाम देते थे।