Delhi Crime: दिल्ली के ज्योति नगर में डेरी दुकान से 1 लाख की चोरी, नाबालिग की करतूत CCTV में कैद

Delhi Crime: दिल्ली के ज्योति नगर में डेरी दुकान से 1 लाख की चोरी, नाबालिग की करतूत CCTV में कैद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में नाबालिग अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला उत्तर-पूर्वी जिले के थाना ज्योति नगर इलाके से सामने आया है, जहां एक डेरी और मिठाई की दुकान से नाबालिग लड़के ने एक लाख रुपये की चोरी कर डाली। घटना ज्योति नगर क्षेत्र के अशोक नगर की गली नंबर 1 स्थित ‘शर्मा डेरी एंड स्वीट’ की है, जहां दुकान के गल्ले से नगदी पर हाथ साफ किया गया।
दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में रोज़ की तरह कारोबार चल रहा था और गल्ले में करीब एक लाख रुपये रखे हुए थे। इस दौरान एक नाबालिग लड़का ग्राहक के रूप में दुकान में दाखिल हुआ और मौका देखकर गल्ले से पूरे पैसे निकाल कर फरार हो गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें आरोपी लड़के की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक से शिकायत लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ