
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी के निवासियों ने सोमवार को रखरखाव शुल्क में बढ़ोतरी करने के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा। निवासियों का आरोप है बिना निवासियों की सहमति के मेंटेनेंस को बढ़ा दिया गया। वहीं, सोसाइटी में सुविधाओं का भी अभाव है।
स्प्रिंग मीडोज सोसाइटी में निवासियों ने एक बैठक भी की। इसमें बड़े हुए मेंटेनेंस के विरुद्ध आवाज उठाई गई। निवासियों ने कहा कि बिना निवासियों के साथ बैठक करे बिल्डर प्रबंधन में मेंटेनेंस चार्ज में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह सरासर गलत है। निवासियों ने एक ज्ञापन एनपीसीएल को भी दिया। इसमें कहा गया कि बिल्डर द्वारा कॉमन एरिया का चार्ज बिजली के मीटर से काटा जा रहा है। यह यूपीआरसी की गाइडलाइंस के विरुद्ध है।