Delhi Crime: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. इतना ही नहीं, बदमाशों ने युवक पर चाकू से भी वार किया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घायल की पहचान आसिफ के तौर पर हुई है. आसिफ त्रिलोकपुरी की सब्जी मंडी में दुकान लगाता है. सोमवार देर शाम आसिफ अपने घर के बाहर बैठा था तभी कुछ लड़के वहां पहुंचे, उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था. एक लड़के ने आसिफ के ऊपर फायरिंग कर दी, गोली उसके पैर में जा लगी, इस बीच दूसरे लड़के ने आसिफ पर चाकू से हमला कर दिया. शोर शराबा सुनकर आसिफ के पिता घर से बाहर निकले तो सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. आसिफ को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
आसिफ ने बताया कि इलाके का रहने वाला कालू नाम का लड़का उसकी सब्जी की दुकान के सामने शराब पी रहा था. शराब पीने से मना करने पर उसके साथ कहासुनी हुई थी. बदला लेने के लिए उसने आसिफ पर हमला कर जान लेने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. पुलिस की एक टीम ने अस्पताल घायल आसिफ का बयान दर्ज किया. आसिफ के बयान पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.