Delhi Crime: दिल्ली के रनहौला थाना पुलिस ने महज 4 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के रनहौला थाना पुलिस ने कुछ घंटों में हत्या का मामला सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक पार्टी में गया था और इसी दौरान मृतक का कुछ लोगों से विवाद हो गया और उनमें से एक व्यक्ति ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दे डाला। पूरा मामला रनहौला थाना इलाके के शिव विहार का है। जहां एक शख्स को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मामले की सूचना मिली। जानकारी ही मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तो पाया कि एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और तमाम सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और खुफिया जानकारी एकत्र की गई।
जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान की गई और छापेमारी कर कुछ की घंटों के भीतर ही इसे पकड़ लिया गया। पकड़े गया आरोपी 24 साल का सुरेश उर्फ मदन चिकना है। जो शिव विहार इलाके का रहनेवाला है।