Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर में ई-रिक्शा चालक का शव मिला, चाकू से कई वार के पाए गए निशान
Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर में ई-रिक्शा चालक का शव मिला, चाकू से कई वार के पाए गए निशान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना शकरपुर क्षेत्र के यमुना खादर एक युवक की शव बरामद हुई। थाना शकरपुर की टीम मौके पर पहुंची युवक की शरीर में काफी चोटों की निशान था।पुलिस ने आसपास छानबीन की और युवक की हाथ पर टैटू था जिसमें राहुल नाम लिखा हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना में मृतक की फोटो भेजा गया।जहा थाना मयूर विहार इलाके के त्रिलोकपुरी 16 ब्लॉक में रहने वाले 28 वर्षीय राहुल की पहचान की गई।पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी। मृतक के परिवार का कहना है कि 20 अगस्त 2024 की सुबह राहुल को उसके घर से बहला फुसला कर उसके तीन साले अपने साथ मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए थे। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने में राहुल की पत्नी भी शामिल है। मृतक राहुल के भाई का कहना है कि मेरे भाई को उसके ही सालों ने एक रची रचाई साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया।
वहीं दूसरी और राहुल की बहन का कहना है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व के दौरान मेरे भाई को उसी की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर रची रचाई एक साजिश के तहत बेरहमी से हत्या करवा कर उसके शव को यमुना खादर में ले जाकर ठिकाने लगा दिया। मृतक राहुल की मां का कहना है कि 20 अगस्त 2024 को सुबह 3:00 बजे राहुल को तीन व्यक्ति जो कि तीनों राहुल के साले हैं। राहुल को बहला फुसला कर घर से अपने साथ लेकर गए थे। उसके बाद हमने राहुल की काफी तलाश की, और थाना मयूर विहार में जाकर उसके गुम होने की सूचना भी पुलिस को दी थी। पुलिस को गुमशुदगी की सूचना देने के 24 घंटे से पहले ही राहुल का शव थाना शकरपुर पुलिस में बरामद कर लिया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीड़ित परिजनों की मांग है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना शकरपुर पुलिस ने इस मामले में राहुल की पत्नी सहित कुछ लोगों को पूछताछ कर रही है।