
Delhi: कृष्णा नगर में मार्केट एसोसिएशन के तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के कृष्णा नगर में मार्केट एसोसिएशन के तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के प्रधान लबली साहनी,राजीव शर्मा, डा. अनिल गोयल के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रधान लबली साहनी ने ब्लड डोनेशन कैंप से संबंधित जानकारी दी।कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डॅा. अनिल गोयल ने कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।