
Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में मिठाई की दुकान के पास स्कूटर में धमाका, सफेद पाउडर जैसी चीज मिली
Report: Hemant Kumar
देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके में धमाके की तेज आवाज सुनी गई है। प्रशांत विहार में हुए धमाके की घटना के बाद, डीसीपी पूर्वी दिल्ली अपूर्वा गुप्ता ने सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “प्रभावित इलाकों में स्टाफ की तैनाती पहले से ही की गई थी। चेकिंग लगातार जारी थी। घटना के बाद, मार्केट क्षेत्रों में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।”