दिल्ली
Old Rajender Nagar: ओल्ड राजेन्द्र नगर में छात्रों की मौत पर दिल्ली BJP प्रमुख ने मंत्री आतिशी से इस्तीफा मांगा

ओल्ड राजेन्द्र नगर में छात्रों की मौत पर दिल्ली BJP प्रमुख ने मंत्री आतिशी से इस्तीफा मांगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की कल रात ओल्ड राजेन्द्र नगर के एक कोचिंग सेंटर का मामला हो या गत सप्ताह साऊथ पटेल नगर का हादसा, इन दोनों में दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली फायर सेवा, दिल्ली जल बोर्ड, पावर डिस्कॉम एवं कोचिंग सेंटर मालिक पर केस दर्ज कर जांच एवं कार्यवाही हो। निष्पक्ष जांच के लिए आवश्यक है की सम्बंधित मंत्री आतिशी इस्तीफा दें और इन सभी विभागों के सम्बंधित स्थानीय अधिकारियों का निलंबन हो। एक सप्ताह में इन चार छात्रों की सरकारी लापरवाही से निर्मम मौत एक ही संदेश दे रही है की दिल्ली सरकार की निगाह में यह छात्र नही कोई भेड़ बकरी हैं जो पढ़ने नही मरने के लिए दिल्ली आते है।