राज्यउत्तर प्रदेशधर्मराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा के नंदगांव-बरसाना में उमड़ा आस्था का सैलाब, प्रेमानंद महाराज ने किए दर्शन

Mathura News : मथुरा में वृंदावन के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में ब्रज के प्रमुख तीर्थस्थल नंदगांव और बरसाना की यात्रा की, जिससे इन दोनों पवित्र धामों में आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। महाराज जी के आगमन की खबर सुनकर हजारों की संख्या में भक्तगण और श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए सड़कों और मंदिरों के बाहर कतार में खड़े हो गए।

सबसे पहले प्रेमानंद महाराज ने नंदगांव पहुंचकर नंद बाबा मंदिर में दर्शन किए। मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने महाराज जी को विधि-विधान से दर्शन कराए। मंदिर में उपस्थित भक्तों और संतों ने जब नंद बाबा और भगवान कृष्ण के बाल चरित्र का गुणगान किया, तो प्रेमानंद महाराज भाव विभोर हो गए। इसके पश्चात् महाराज जी बरसाना पहुंचे और लाडली जी मंदिर (श्री राधा रानी मंदिर) में दर्शन-पूजन किया। उनके दर्शन करने की होड़ में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। भक्त एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे, जिससे पूरा वातावरण ‘राधे-राधे’ के जयकारों से गूंज उठा।

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उमड़े जनसैलाब ने एक बार फिर ब्रजभूमि के प्रति लोगों की गहन आस्था और महाराज जी के प्रति उनके अगाध प्रेम को दर्शाया। यह यात्रा ब्रज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बन गई।

Related Articles

Back to top button