Delhi: 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर AAP का विरोध मार्च
रिपोर्ट:रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने मंडावली थाने में धरना-प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्वी दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के साथ ही आप के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन में शामिल कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को आम आदमी पार्टी के विधायक और नेताओं के पीछे लगा दिया है. चोरी, स्नैचिंग, हत्या, लूट व बलात्कार की घटनाएं आम बात हो गई हैं. छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं. कुलदीप कुमार ने कहा 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने की मांग की गई है.