
नई दिल्ली, 22 सितम्बर : स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ( एसएनएसपीए) के तहत सफदरजंग अस्पताल में एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 495 रोगियों की जांच की गई।
चिकित्सा निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा दंत रोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। दांतों में या मसूढ़ों में कोई भी दिक्कत महसूस होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने दंत स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता, शीघ्र पहचान और निवारक दंत चिकित्सा देखभाल के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉक्टर्स फॉर यू (डीएफवाई) द्वारा महिला रोगियों को निवारक मौखिक देखभाल को बढ़ावा देने के लिए मौखिक स्वच्छता किट वितरित की गईं।
अस्पताल की पूनम ढांडा ने बताया कि शिविर में दंत चिकित्सा सेवाओं के अलावा, एएनसी जांच, टीबी और एनसीडी जांच, टीकाकरण और योग सत्र भी आयोजित किए गए। कुल 11,712 रोगियों ने सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें 5,613 महिलाएं और 6,099 पुरुष शामिल रहे। यह शिविर आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिससे अधिक रोगियों तक पहुंचा जा सकेगा और एसएनएसपीए के तहत निवारक स्वास्थ्य प्रथाओं को मजबूत किया जा सकेगा।