दिल्ली कृष्णा नगर मार्केट में पार्किंग और अतिक्रमण के कारण आम जनता हो रही परेशानी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में बाजारों में काफी समस्याएं देखने को मिल रही है। पूर्वी दिल्ली कृष्णा नगर मार्केट मैं आने लोगों को पार्किंग और अतिक्रमण के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी को लेकर CPCR मार्केट एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी लवली साहनी कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट के समस्या के बारे में पूछा गया तो उनका कहना है की राजधानी दिल्ली में बाजारों में काफी समस्या देखने को मिलती है लेकिन कृष्णा नगर में साफ सफाई की व्यवस्था बात की जाए तो दिन में दो बार साफ किया जाता है लेकिन दुकानदार शाम को अपनी कूड़ा दुकान के बाहर फेंक देते हैं और यहां पर खरीदारी करने आई लोग कूड़ा सड़कों पर फेंक देते हैं इसके चलते गंदगी फैल जाती है।
जहां तक पार्किंग की बात करें तो यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। उसके बावजूद भी यहां पार्किंग की काफी समस्या है। क्योंकि दुकानदार अपनी गाड़ियां दुकान के बाहर खड़ी कर देते हैं। जब ग्राहक खरीदारी करने आते हैं तो उनको उसे तरह की सुविधा नहीं मिलती है। आपके चैनल के माध्यम से एमडी से गुजारिश करता हूं कि एक या दो मल्टी लेवल पार्किंग और होनी चाहिए। लवली साहनी ने कहा कि कृष्णा नगर मार्केट में जब आग लगती है तो दमकल की गाड़ी को मार्केट के अंदर आने में काफी समस्या होती है।क्योंकि पार्किंग व्यवस्था न होने और अतिक्रमण के कारण यहां भारी परेशानी होती है।
कृष्ण नगर में कई बाजार हैं, जिनमें लाल क्वार्टर सबसे प्रमुख है, यहां रोजाना हजारों बाहरी ग्राहक आते हैं। लाल क्वार्टर मार्केट को मिनी कनॉट प्लेस भी कहा जाता है। लाल क्वार्टर मार्केट के लिए विशेष योजना बनाई थी, इसके तहत लाल क्वार्टर रोड को वाहनों के लिए बंद करना था। इस रोड को सिर्फ पैदल चलने वालों के बनानी थी। कहीं ऐसी सडक भी थी जो oneway किया गया था। कुछ गालियां बंद कर दी गई थी लाल क्वार्टर मार्केट में गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई थी लेकिन कोरोना कल के बाद योजना अमल नहीं हो पाई।