Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 32 डंपिंग ग्राउंड में 24 घंटे से धधक रही आग, राहत कार्य जारी

Noida Fire: नोएडा के सेक्टर 32 डंपिंग ग्राउंड में 24 घंटे से धधक रही आग, राहत कार्य जारी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में बीते 24 घंटे से भीषण आग लगी हुई है, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग और नोएडा प्राधिकरण की टीम लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां और नोएडा प्राधिकरण के 50 टैंकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग से उठते धुएं के कारण आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डंपिंग ग्राउंड के नजदीक स्थित अस्पतालों में मरीजों और डॉक्टरों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, वहीं सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को भी धुएं के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल प्रशासन आग पर नियंत्रण पाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि आग किस वजह से लगी और इसे जल्द से जल्द बुझाने के लिए और क्या उपाय किए जा सकते हैं।