अमर सैनी
नोएडा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सेक्टर 21 में स्थित नोएडा स्टेडियम में योग का बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि नोएडा स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में शहर के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। प्रदेश सरकार की ओर से जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह भी आएंगे। स्थानीय सांसद होने के नाते वह और अन्य विधायक भी कार्यक्रम में शामिल होकर योग करेंगे। शहर के अन्य संगठनों के सदस्य भी स्टेडियम में योग क्रिया करेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। सांसद ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।