Etawah Accident: इटावा में ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक
इटावा में ट्रक से टकराई कार, 4 की मौत, 3 की हालत नाजुक
यूपी के इटावा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतक और घायल एक ही परिवार के थे. ये सभी अर्टिगा कार से अपने गंतव्य को जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार खड़े ट्रक में जा घुसी. ट्रक से टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई. कार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी के पार्ट्स काटकर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक घायलों और मृतकों की पहचान हो गई है. इनमें कार का ड्राइवर मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशू गुप्ता पुत्र मोहन लाल है. वहीं कार में बैठे हमीरपुर जिले में पारालदार के रहने वाले 60 वर्षीय राम अवतार, महोबा के रहने वाले 52 वर्षीय शिव नारायण और उनकी पत्नी 48 वर्षीय शोभारानी प्रजापति की मौत हुई है. इस हादसे में महोबा के रायपुरा खुर्द की रहने वाली 32 वर्षीय पूनम, उनकी बेटी राशि और बेटा जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह सभी लोग अपनी कार में सवार होकर दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे.