
बुलंदशहर पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, खुर्जा में चुनावी सभा को किया संबोधित
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलन्दशहर पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर समर्थन मांगा। गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के खुर्जा नगर में आकाश आनंद ने जनसभा कार्यकर्ता और समर्थकों की भीड़ को सम्बोधित किया। आकाश आनंद ने गौतमबुद्धनगर सीट से प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी और बुलन्दशहर सीट के प्रत्याशी गिरीश जाटव के लिए वोट मांगे । बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को खुर्जा में चुनावी सभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।
बीएसपी नेता ने बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गिरीश जाटव और गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के लिए समर्थन मांगा । आकाश आनंद ने जनसभा में उपस्थित लोगों से समर्थन की अपील करते हुए बीएसपी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।