पैसे और अपनी मीडिया के दम पर जनता के विश्वास को नही तोड़ पाएगी बीजेपी- प्रदीप चौधरी
कांग्रेस से जुड़ रहे जन समर्थन से घबराई बीजेपी बना रही लोगों पर दबाव
रिपोर्ट :कोमल रमोला
कालका 16 सितंबर
जनता कांग्रेस से जुड़ रही हैं। लेकिन अपनी कुर्सी खिसकती देख बीजेपी लोगों पर दबाव बना रही है और जबरन लोगों को शामिल किया जा रहा है। खरीद फरोख्त की हमेशा ही बीजेपी ने राजनीति की है। कालका की जनता ने 10 साल जो जुल्म सहे है। उसका जवाब जनता 5 अक्तुबर के दिन कांग्रेस को वोट देकर देगी।
उक्त शब्द सोमवार को निर्वतमान विधायक एवं कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने चुनाव प्रचार के दौरान गांव बनोई खुदाबख्श, रूटल ,गोदाम, बाढ, पपलोहा, कंडियाला, ऊपरला, निचला माजरा महताब, लेही-खेड़ावाली और कालका हाउसिंग बोर्ड में लोगों से वोट की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान कई गांवों में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। चौधरी ने कहा कि जो लोग आज हमारे ऊपर सवाल उठा रहे है। वो अपने क्षेत्र की राजनीति को भी याद रखें। 30 साल से ज्यादा की राजनीति हो गई कभी लोगों को गुमराह नही किया। आज कालका के विकास की बात कर रहे है। 10 साल प्रदेश में केन्द्र से राज्य तक बीजेपी की सरकार रही है। तो बीजेपी के लोग बताए कि कालका का विकास क्यों नही हुआ। हमने लोगों की बात को हर प्लेटफार्म पर उठाया परंतु हमेशा बीजेपी ने कालका का विकास रोकने का काम किया। चौधरी ने कहा कि हमारे विरोधी अपनी मीडिया ले रहे है। अपनी ही खबरें छाप रहे है। मेरी मीडिया कालका कि जनता है जिनका चैनल सोशल नेटवर्क है। बीजेपी का पतन हो चुका है। लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है।