किसानों ने जेबीएम यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन:अवैध जल दोहन के खिलाफ सभी समर पंप बंद करवाए, आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने जेबीएम यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन:अवैध जल दोहन के खिलाफ सभी समर पंप बंद करवाए, आंदोलन की चेतावनी
नोएडा।ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने जेबीएम यूनिवर्सिटी में अवैध जल दोहन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को पप्पू नागर की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज के नेतृत्व में यूनियन की टीम ने शुक्रवार दोपहर यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि यूनिवर्सिटी में समर पंप से लगातार जल दोहन हो रहा था। पदाधिकारियों ने मौके पर सर्वे कर अवैध रूप से चल रहे सभी पंप तत्काल बंद करवा दिए।
प्रदर्शन में ठाकुर सुनील भाटी, विभांशु चौधरी, सताकत मास्टर, वकील अहमद, सहीद और जाबिद भाटी समेत कई किसान नेता मौजूद थे। साकिर भाटी, धर्मवीर सिंह, राजन सिंह, सोनू गौड़, कपिल भाटी, ओमपाल भाटी और शैलेश कुमार के साथ सैकड़ों किसान भी शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने स्पष्ट किया है कि यदि यूनिवर्सिटी में अवैध जल दोहन की गतिविधियां नहीं रुकीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई