
अमर सैनी
नोएडा। थाना ईकोटेक-3 में वन विभाग के दरोगा ने एक व्यक्ति को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने बाग से दो आम के पेड़ वन विभाग के बिना अनुमति के कटवा दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक- 3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वन विभाग में तैनात दरोगा रामावतार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खेड़ा चौहानपुर गांव में खसरा नंबर 224 और 229 में आम का बाग है।
वन दरोगा के अनुसार इस बाग के मालिक नसीम पुत्र गजूर आलम ने बिना वन विभाग की अनुमति लिए आम के पेड़ कटवा दिया। उक्त बगीचे में वह कॉलोनी बसा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में काफी तेजी के साथ अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। कुछ लोग पेड़ों को काटकर अवैध कॉलोनी बना रहे हैं, जो अवैध और कानून के खिलाफ है। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बहुत जरूरत है। यह भी पता चला है कि लोगों ने सरकारी जमीन पर खूब सारी अवैध कॉलोनी काट दी है। जिन्हें भोली-भाली जनता को बेच रहे हैं। ऐसे लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं और पैसे देने के बावजूद उनको अपने सपनों का घर नहीं मिल रहा है। ग्रेटर नोएडा के लोगों को कहना है कि इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ध्यान देना चाहिए।