अमर सैनी
नोएडा।उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग 19 जुलाई को बिजली उपभोक्ताओं के लिए जनसुनवाई करेगा। यह कार्यक्रम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की टैरिफ याचिका पर उपभोक्ता अपनी राय दे सकते हैं। साथ ही शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल राजस्व आवश्यकता और टैरिफ के अनुमोदन के लिए आयोग में टैरिफ याचिका दायर की है। इस मामले में सभी हितधारकों और जनता की राय जानने के लिए 19 जुलाई को जनसुनवाई होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने एनपीसीएल के प्रदर्शन के आधार पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टैरिफ का निर्धारण करते हुए उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत की नियामकीय छूट प्रदान करते हुए बिजली दरों में कमी की थी। यह छूट वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी जारी रही।