बेटी के नामकरण समारोह में आए रिश्तेदार पर जेवर चोरी का आरोप
बेटी के नामकरण समारोह में आए रिश्तेदार पर जेवर चोरी का आरोप
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में बेटी के नामकरण समारोह में आमंत्रित रिश्तेदार पर करीब सात लाख रुपये के जेवर चोरी करने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने एक माह बाद केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजकुमार अपने परिवार के साथ सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के केंद्रीय विहार सोसाइटी में रहते हैं। राजकुमार ने पुलिस को बताया कि करीब एक माह पहले उनकी बेटी का नामकरण समारोह था। इस कार्यक्रम में उनके एक रिश्तेदार का परिवार भी आया था। रिश्तेदार के परिवार ने अलमारी में रखा जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया। सीसीटीवी में वे बैग हाथ में लेकर जाते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।