Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सस्ती जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी, 30 लाख रुपये ठगकर दे रहे धमकी

सस्ती जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) सस्ती जमीन बेचने के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां गाजियाबाद के उद्योगपति ने तीन लोगों ने 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर निवासी वरुण गुप्ता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि पीड़ित की इंडस्ट्री एरिया लोनी में प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री है, फैक्ट्री के विस्तार के लिए वह हापुड़ में जमीन तलाश कर रहे थे। 16 जनवरी, 2025 में ललित कौशल उर्फ रोहन, सोनू जैन व अभय ने पीड़ित से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके पास मोदीनगर रोड गांव बदनौली में मेन रोड पर 10 बीघा जमीन है, जिसे वह तुरंत बेचना चाहते हैं। आरोपियों ने पीड़ित और उसके साथी मुकेश गर्ग को जमीन दिखाने के लिए बुलाया। आरोपियों ने बताया कि जमीन का मूल्य 60 लाख रुपये प्रति बीघा है। उन्हें पैसे की जरूरत है उन्होंने कहीं ओर जमीन ले रखी है, जिसकी रजिस्ट्री करानी है।

आरोपियों ने दी धमकी

इसलिए यह जमीन वे 35 लाख रुपये प्रति बीघा बेचने के लिए तैयार हैं। पीड़ित ने आठ बीघा जबकि उनके साथी मुकेश गर्ग ने दो बीघा जमीन खरीदना तय किया। पीड़ित आरोपियों की बातों में फंस गए और 30 लाख रुपये एडवांस में दे दिया। रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगे। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर 30 लाख रूपये वापस मांगे तो उनके खिलाफ झूठे मुकदमें लिखवाकर जेल भिजवा देंगे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

क्या बोली पुलिस

नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जो भी तथ्य सही पाए जाएंगे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button