भारत
अपना घर आश्रय में रहने वाली युवती की संदिग्ध मौत
अपना घर आश्रय में रहने वाली युवती की संदिग्ध मौत

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अपना घर आश्रय में रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शालिनी पुत्री अज्ञात उम्र 24 वर्ष सेक्टर 34 स्थित अपना घर आश्रय में रह रही थी। गंभीर हालत में मंगलवार रात को उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।