
नई दिल्ली, 24 अक्तूबर : अंतर्राष्ट्रीय तवांग मैराथन का दूसरा संस्करण वीरवार की सुबह खूबसूरत ऊंचाई वाले शहर तवांग में हुआ। अरुणाचल प्रदेश सरकार और भारतीय सेना द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मैराथन में मित्र देशों के 10 प्रतिभागियों समेत भारत के 27 राज्यों के 4,580 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें 1,199 महिलाएं भी शामिल रहीं।
इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग गंभीर सिंह ने भी अन्य प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाई। इस मैराथन में मुंबई के एक 80 वर्षीय धावक ने भी भाग लिया और सभी उम्र के लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान धावकों को खड़ी चढ़ाई और तीखे ढलानों से गुजरना पड़ा। इस आयोजन ने तवांग की विश्व स्तरीय साहसिक पर्यटन स्थल क्षमता को प्रदर्शित किया। इस दौरान धावकों व अन्य लोगों को मोनपा समुदाय की परंपराओं और जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर भी मिला।