Delhi Crime: कल्याणपुरी इलाके में दोस्तों ने अपने दोस्त की चाकू और बियर के बोतल से हमला कर मौत के घाट उतारा
कल्याणपुरी इलाके में दोस्तों ने अपने दोस्त की चाकू और बियर के बोतल से हमला कर मौत के घाट उतारा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी इलाके के अंबेडकर पार्क के पास एक युवक की खून से लतपत बॉडी मिली। थाना कल्याणपुरी को तुरंत सूचना दी गई। कल्याणपुरी की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की शव को कब्जे में लेकर पास के हॉस्पिटल लाल बहादुर शास्त्री भेजा गया। पूर्वी जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आज सुबह करीब 6.44 बजे पीसीआर कॉल आई कि छोटू की दुकान, 18 ब्लॉक कल्याणपुरी के पास एक शव पड़ा है, जिसकी जांघ पर चाकू से वार किया गया है। सूचना के स्थान पर पुलिस की एक टीम तुरंत पहुंची और जांच शुरू की गई और मृतक की पहचान अजित सिंह 25 वर्षीय इन्द्रा कैंप कल्याणपुरी के रूप में हुई।
मृतक युवक पिछले 1 महीने से ईस्ट विनोद नगर इलाके में रहता था। युवक नोएडा के एक कंपनी में ऑफिस बॉय का काम करता था। कल रात को युवक घर नहीं पहुंचा था। आज सुबह युवक की डेड बॉडी यहां मिली है।डीसीपी ने बताया कि आपसी कहा सुनी के कारण युवक की हत्या की गई है। वहां पर कुछ बियर की बोतल भी मिली है। मृतक युवक की शरीर में चोट की निशान अभी देखा गया है। पुलिस ने हत्या की मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने कहा कि अजित नोएडा से ड्यूटी कर के घर आ रहा था तभी दोस्तों ने खाने पीने के बहाने से उसे बुला कर ले गए। और फोन भी स्विच ऑफ करवा दिया। उन्होंने बताया कि पहले उनकी लड़ाई हुई थी। बदला लेने के लिए दोस्त ने अजित की हत्या कर दी।