दिल्लीराज्य

DPCC अध्यक्ष Devendra yadav ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान पर की तीखी आलोचना, गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग

DPCC अध्यक्ष Devendra yadav ने बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान पर की तीखी आलोचना, गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष Devendra yadav ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के लिए दिए गए शब्द निंदनीय हैं, और यह देश की जनता और कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

Devendra yadav ने आगे कहा कि इस अपमान का विरोध दिल्ली के सभी विधानसभा और जिलों में कल से प्रदर्शन के रूप में किया जाएगा। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा से इसका जवाब मांगती है और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग करती है। दिल्ली कांग्रेस कमेटी भाजपा को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस मुद्दे पर गंभीर विरोध प्रदर्शन करेगी।

 

Related Articles

Back to top button