नोएडा सेक्टर 39 में एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी ने पुलिस दल के साथ पैदल मार्च किया
नोएडा सेक्टर 39 में एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह और थाना प्रभारी ने पुलिस दल के साथ पैदल मार्च किया
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्व नगर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 26 अप्रैल को चुनाव होना है। भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह, थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने भारी पुलिस बल और BSF जवानों के साथ सदरपुर कालोनी सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्ग, नौजवानों से बातचीत की। आपको बता दे की पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स, पीएससी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम व एलआईयू टीम के साथ धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया।