AATS टीम ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा, चोरी के 5 वाहन बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
नॉर्थ ईस्ट जिला की एएटीएस टीम ने ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाशों को धर दबोचा है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड की टीम ने चोरी के 5 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी शामिल हैं. कुख्यात वाहन चोरों की पहचान सागर वर्मा उर्फ छंगा और विशाल उर्फ निखिल के रूप में हुई है. उत्तर-पूर्वी जिले के कई पुलिस थानों में दर्ज वाहन चोरी के 5 मामलों को सुलझाने का दावा भी किया गया है. आरोपी सागर वर्मा आदतन एवं सक्रिय अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही वाहन चोरी, लूटपाट एवं अन्य चोरी के 9 मामले दर्ज हैं. एएटीएस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर दूसरी जगहों पर छापेमारी की और विभिन्न पुलिस थानांतर्गत इलाकों से चोरी किए 4 और दोपहिया वाहन बरामद किए. यह सभी चोरी के वाहन यमुना खादर 3 पुश्ता, न्यू उस्मानपुर और डीडीए फ्लैट्स ज्योति नगर के क्षेत्र से बरामद किए हैं. आगे की पूछताछ में आरोपी सागर वर्मा ने बताया कि वह पहले भी डकैती, स्नैचिंग, चोरी और ऑर्म्स एक्ट के 9 मामलों में शामिल रहा है. ज्योति नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.