सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, AAP प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मिली अंतरिम बेल पर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहले रोड शो महरौली में किया और दूसरा रोड शो पूर्वी दिल्ली कृष्णा नगर में किया। आज सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए रोड शो किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का ये पहला रोड शो है। इस रोड शो में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ही पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उन करोड़ों लोगों को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके लिए दुआ की थी। सीएम केजरीवाल ने खास तौर पर महिलाओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद का नतीजा है कि एक चमत्कार हुआ और मैं आज आपके बीच में हूं।