लक्ष्मी नगर पुलिस ने स्कूटी चोरी की मामले को 4 घंटे में सुलझाते 17 मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी जिले के थाना लक्ष्मी नगर के पुलिस स्कूटी चोरी की मामले को 4 घंटे के अंदर मामले को सुलझाते हुए। थाना लक्ष्मी नगर पुलिस ने 17 मामलों में शामिल में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक स्कूटी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंडोली निवासी वसीम के रूप में हुई है। थाना लक्ष्मी नगर में स्कूटी चोरी होने की एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें कुंदन नगर लक्ष्मी नगर इलाके से स्कूटी चोरी होने की बात कही गई थी।पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों जांच की गई। और एक व्यक्ति की पहचान की
टीम ने जाल बिछाया और घटना के 4 घंटे के भीतर चोरी की गई स्कूटी के साथ आरोपी को थाना मंडावली के इलाके से गिरफ्तार कर लिया।मामले की आगे की जांच जारी है। आरोपी वसीम 17 मामलों में शामिल है और थाना मंडावली का बीसी बदमाश है।