नई दिल्ली, 18 नवम्बर: भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) द्वारा भारत-पाक समुद्री सीमा के पास पकड़े गए सात भारतीय मछुआरों को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे गश्त पर तैनात आईसीजी जहाज को नो-फिशिंग ज़ोन (एनएफजेड) के पास काम कर रही एक भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव (आईएफबी) से संकट में फंसने की सूचना मिली। कॉल में बताया गया कि एक अन्य भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव, काल भैरव को पीएमएसए के जहाज ने रोक लिया है और सात भारतीय चालक दल के सदस्यों को पकड़ लिया गया है। जवाब में, आईसीजी जहाज को अधिकतम गति से बताए गए स्थान पर भेजा गया।
काफी जद्दोजहद के बाद आईसीजी जहाज ने पीएमएसए जहाज को रोक लिया और उन्हें भारतीय मछुआरों को छुड़ाने के लिए राजी कर लिया। आईसीजी जहाज सात मछुआरों को सुरक्षित निकालने में सफल रहा, जिनकी चिकित्सा स्थिति स्थिर पाई गई। दुर्भाग्य से, भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव काल भैरव घटना के दौरान क्षतिग्रस्त होने के चलते डूब गई। घटना स्थल से आईसीजी जहाज सोमवार को ओखा हार्बर लौटा, जहां आईसीजी, राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियों और मत्स्य अधिकारियों की संयुक्त जांच की गई ताकि टकराव और उसके बाद के बचाव अभियान के लिए परिस्थितियों की जांच की जा सके।