राज्यउत्तर प्रदेश

Hapur News : हापुड़ में छत पर चढ़ा सांड, घंटो की मशक्कत के बाद हाइड्रा की सहायता से नीचे उतारा

हापुड़ में शहर के पॉश इलाके शिवपुरी में मंगलवार को एक घटना सामने आई घटना समाने है।

Hapur News :(शाहरुख़ खान) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शहर के पॉश इलाके शिवपुरी में मंगलवार को एक घटना सामने आई घटना समाने है। जहां खाली पड़े गोदाम की छत पर अचानक एक सांड चढ़ गया, जिससे इलाक में भगदड़ मच गई।जैसे ही आसपास के लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की तो सांड आक्रामक हो गया।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला शिवपुरी में बने एक गोदाम का दरवाजा मंगलवार को खुला था, इसी दौरान एक सांड गोदाम के अंदर घुस आया और सीढ़ियों के रास्ते छत तक पहुंच गया। लोगों की नजर जब सांड पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, इस दौरान मोहल्ले में भगदड़ मच गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने भी सांड को नीचे उतारने की कोशिश की, हालांकि इस दौरान वह और ज्यादा आक्रामक हो गया। डर के मारे कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घंटों तक छत पर सांड का आतंक जारी रहा। जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची टीम
मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। टीम के कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को किसी तरह छत पर चारा डालकर और लाठी-डंडों की मदद से सांड को नीचे लाने की कोशिश की, काफी प्रयासों के बाद नगर पालिका से हाइड्रा मशीन बुलवाकर सांड को नीचे उतारा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button