Sai Dhanshika: कौन हैं तमिल एक्टर विशाल की मंगेतर साई धनशिका? रजनीकांत संग काम कर पाई पॉपुलैरिटी, जानें करियर जर्नी
Sai Dhanshika: तमिल एक्टर विशाल की मंगेतर धनशिका ने 16 साल की उम्र में करियर शुरू किया और रजनीकांत संग 'कबाली' में एक्टिंग कर पॉपुलर हुईं।

Sai Dhanshika: तमिल एक्टर विशाल की मंगेतर धनशिका ने 16 साल की उम्र में करियर शुरू किया और रजनीकांत संग ‘कबाली’ में एक्टिंग कर पॉपुलर हुईं।
साउथ की स्टार एक्ट्रेस हैं Sai Dhanshika
तमिल अभिनेता विशाल (Vishal) की मंगेतर साई धनशिका (Sai Dhanshika) लंबे समय से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वह तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। धनशिका ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और आज वह इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस मानी जाती हैं।
‘थिरूडी’ से लेकर ‘कबाली’ तक का सफर
Sai Dhanshika ने साल 2006 में तमिल फिल्म ‘थिरूडी’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘पेरनमई’, ‘परदेसी’ और ‘मांजा वेलु’ शामिल हैं।
साल 2016 में उन्हें सुपरस्टार रजनीकांत संग फिल्म ‘कबाली’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाया, जिसने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई।
इस साल Sai Dhanshika ‘योगी दा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी और उनके पास कई तमिल प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं।
‘कबाली’ के लिए मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
फिल्म ‘कबाली’ में दमदार एक्टिंग के लिए Sai Dhanshika को फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस) मिला। इसके अलावा उन्हें कई अन्य फिल्मों और किरदारों के लिए भी अवॉर्ड मिल चुके हैं। वह साउथ इंडस्ट्री की टैलेंटेड और बहुमुखी एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।
अभिनेता विशाल से सगाई और शादी की तैयारी
तमिल फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर विशाल ने अपने 48वें जन्मदिन पर साई धनशिका से सगाई की। दोनों के बीच लगभग 13 साल का एज गैप है—जहां विशाल 48 साल के हैं, वहीं धनशिका की उम्र 35 साल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और फैंस को इस कपल की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।\
Sai Dhanshika ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और एक्टिंग टैलेंट से खास जगह बनाई है। रजनीकांत संग ‘कबाली’ जैसी फिल्मों ने उन्हें पहचान दिलाई और अब वह तमिल एक्टर विशाल की मंगेतर के रूप में भी सुर्खियों में हैं।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई