राज्यउत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ससुराल में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला, पति और सास गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बड़ौदा हिंदुवान में हुई अंजली की आत्महत्या मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा गांव नंगला काशी निवासी अंजली की शादी 23 नवंबर 2024 को बड़ौदा हिंदुवान निवासी नवीन तोमर से हुई थी।
पति और सास पर अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
शादी के बाद से ही पति और सास उर्मिला अतिरिक्त दहेज के लिए विवाद करते रहे। बृहस्पतिवार को घर में झगड़ा हुआ, जिसके बाद अंजली का कमरे में फंदे से लटका हुआ शव मिला। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।