
Faridabad Crime: फरीदाबाद में ड्रोन उड़ाने की अफवाह पर मारपीट और स्कूटी जलाने का मामला, मुख्य आरोपी बिट्टू खटाना गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस ने ड्रोन उड़ाने की भ्रामक सूचना फैलाकर मारपीट करने, स्कूटी जलाने और पुलिस के कार्य में बाधा डालने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना BPTP की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिट्टू खटाना निवासी फरीदपुर को काबू किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिट्टू खटाना की गांव में मोबाइल फोन बेचने की दुकान है।
यह मामला 18 अगस्त की रात का है जब शिकायतकर्ता आयुष निवासी सेक्टर-83 अपने दोस्त अवी के साथ फोटोशूट करने के लिए सेक्टर-78 स्थित त्रिवेणी सोसायटी की खंडहर इमारत में गया था। उसी दौरान करीब 10 से 15 लोग वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि वे ड्रोन उड़ा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने इंकार किया लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई और दोनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई। हमलावरों ने उनकी स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना BPTP की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस से भी हाथापाई की। इस घटना के बाद थाना BPTP में नामजद आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी बिट्टू खटाना ने अपने साथियों के साथ यह अफवाह फैलाई कि खंडहर बिल्डिंग में ड्रोन से जासूसी की जा रही है। इसके बाद वह भीड़ को साथ लेकर सोसायटी में पहुंचा और हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ