ट्रेंडिंगविज्ञान-टेक्नॉलॉजी

ChatGPT Go: OpenAI का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च, सिर्फ ₹399 में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

ChatGPT Go: OpenAI ने भारत में ChatGPT Go नाम का नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह है। जानें ChatGPT Go प्लान के फीचर्स, बेनिफिट्स और सब्सक्रिप्शन लेने का आसान तरीका।

ChatGPT Go: OpenAI ने भारत में ChatGPT Go नाम का नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह है। जानें ChatGPT Go प्लान के फीचर्स, बेनिफिट्स और सब्सक्रिप्शन लेने का आसान तरीका।

ChatGPT Go: भारत के लिए लॉन्च हुआ नया सब्सक्रिप्शन प्लान

OpenAI ने भारत में ChatGPT यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने मंगलवार को चैटजीपीटी गो नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति माह रखी गई है। यह अब तक का सबसे सस्ता ChatGPT पेड प्लान है और खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया है।

OpenAI launches ChatGPT Go in India at Rs 399 | OpenAI ने भारत में ChatGPT Go लॉन्च किया: इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत ₹399, इसमें GPT-5 सपोर्ट भी मिलेगा | Dainik Bhaskar

ChatGPT Go Plan के बेनिफिट्स

जहां ChatGPT Plus की कीमत ₹1,999 प्रति माह है, वहीं चैटजीपीटी गो Plan कम दाम में कई प्रीमियम फीचर्स दे रहा है:

  • 10 गुना ज्यादा मैसेज कैपेसिटी

  • डेली इमेज जनरेशन की सुविधा

  • फाइल अपलोड करने का विकल्प

  • पर्सनलाइज्ड रिस्पांस के लिए दोगुनी मेमोरी

  • इंडियन भाषाओं के लिए बेहतर सपोर्ट

  • GPT-5 मॉडल पर आधारित लेटेस्ट फीचर्स

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 'ChatGPT Go' प्लान, पेमेंट के लिए UPI का मिलेगा ऑप्शन

UPI से खरीदें ChatGPT Go Subscription

पहले ChatGPT का सब्सक्रिप्शन सिर्फ डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लिया जा सकता था, लेकिन अब OpenAI ने इसमें UPI पेमेंट सपोर्ट जोड़ दिया है। इससे भारत में ChatGPT सब्सक्रिप्शन लेना बेहद आसान हो गया है। यह दुनिया में पहली बार है जब किसी ChatGPT प्लान के लिए UPI को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर जोड़ा गया है।

किनके लिए बेस्ट है चैटजीपीटी गो?

OpenAI का कहना है कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो फ्री वर्जन से ज्यादा सुविधाएं चाहते हैं, लेकिन उन्हें Plus या Pro जैसी हाई-लेवल सुविधाओं की जरूरत नहीं है। यह खासतौर पर इन लोगों के लिए बेस्ट है:

  • स्टूडेंट्स – असाइनमेंट, नोट्स और स्टडी मैटेरियल के लिए

  • क्रिएटर्स – कंटेंट आइडियाज और विजुअल्स जनरेट करने के लिए

  • प्रोफेशनल्स – डेली टास्क, ईमेल ड्राफ्टिंग और प्रेजेंटेशन बनाने के लिए

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button