
Elvish Yadav Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर नकाबपोश बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग, 24 राउंड गोलियां चलीं
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के बीच गुरुग्राम के सेक्टर-57 इलाके में हुई। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एल्विश यादव के घर को निशाना बनाते हुए करीब 24 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस हमले में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से 24 खाली खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। एल्विश यादव के परिवारजन भी बेहद भयभीत हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।