Agra: आगरा में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन, विस्थापित परिवारों को किया गया सम्मानित

Agra: आगरा में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ पर प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन, विस्थापित परिवारों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा। स्वाधीनता दिवस के पूर्व दिवस 14 अगस्त को विकास भवन सभागार में ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ के अवसर पर ‘‘अभिलेख/चित्र प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका से विस्थापित परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और विभाजन की त्रासदी से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान विभाजन की भीषण घटना में प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। विकास भवन प्रांगण में उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के सौजन्य से आयोजित प्रदर्शनी में विभाजन कालीन घटनाओं से जुड़े फोटो, अखबारों की कतरनें, साहित्य, सरकारी दस्तावेज़ और विस्थापित परिवारों की संरक्षित सामग्री प्रदर्शित की गई, जिसे देखने आमजन और विस्थापित परिवार बड़ी संख्या में पहुंचे।
कार्यक्रम में विस्थापित परिवारों के सदस्यों ने अपने अनुभव और दर्द साझा किया, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य विभाजन के दौरान हुए भीषण संकट, पीड़ा और विस्थापन की स्मृति को जीवित रखना और देश की एकता, अखंडता एवं सौहार्द को सशक्त करना है। इस मौके पर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे