Noida Crime: नोएडा में देर रात पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक घायल, दूसरा दबोचा

Noida Crime: नोएडा में देर रात पुलिस-बदमाश मुठभेड़, एक घायल, दूसरा दबोचा
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास देर रात थाना सेक्टर-49 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मोबाइल झपटमारी और चोरी की वारदातों में लिप्त दो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक वहां पहुंचे। पुलिस के रोकने का इशारा करते ही उन्होंने बाइक घुमा ली और भागने लगे। पीछा करने पर खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गौरव पुत्र पप्पू (26 वर्ष), निवासी ग्राम मोरना, गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी सौरभ पुत्र पप्पू (20 वर्ष) मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने कुछ देर की कॉम्बिंग के बाद उसे भी पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी बुलंदशहर के मूल निवासी हैं और लंबे समय से नोएडा में सक्रिय थे। गौरव के पास से .315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक लूटा गया सैमसंग मोबाइल फोन और 3400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं, सौरभ के कब्जे से एक बैग में 15 स्टील की पानी की टोंटी, 3100 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और ये चोरी और स्नैचिंग की कई वारदातों में वांछित थे। घायल बदमाश गौरव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सौरभ से पूछताछ की जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई