मनोरंजन

Om Raut: कान्स 2025 में लॉन्च हुई ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’, एपीजे अब्दुल कलाम के किरदार में धनुष का फर्स्ट लुक आया सामने

कान्स 2025 में Om Raut की फिल्म 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के किरदार में दिखेंगे धनुष। जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें।

कान्स 2025 में Om Raut की फिल्म ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के किरदार में दिखेंगे धनुष। जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें।

Om Raut की नई पेशकश: ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा की एक और ऐतिहासिक झलक देखने को मिली जब ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर Om Raut ने अपनी अगली फिल्म ‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया। यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जिंदगी पर आधारित है।

Cannes 2025: Dhanush to play Dr APJ Abdul Kalam in his biopic 'Kalam'

फर्स्ट लुक में दिखी कलाम की प्रेरणादायक यात्रा की झलक

बुधवार, 21 मई की रात, कान्स के रेड कारपेट पर इस फिल्म की पहली झलक जारी की गई। Om Raut ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा:

रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक, एक लीजेंड की जर्नी शुरू होती है। भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है। बड़े सपने देखो, ऊंचाइयों को छुओ – कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया।”

डॉ. कलाम की भूमिका में धनुष

इस बायोपिक में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाने जा रहे हैं तमिल स्टार और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता धनुष। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा:

ओम राउत निर्देशित बायोपिक में एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका निभाएंगे धनुष, कान्स 2025 में होगी घोषणा - News18 Hindi

“मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतने प्रेरणादायक और महान नेता, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर का किरदार निभाने का मौका मिला।”

धनुष का फर्स्ट लुक एक AI जनरेटेड इमेज के जरिए सामने आया है, जिसमें वे डॉ. कलाम की तरह सफेद बालों और गंभीर चेहरे के साथ नजर आ रहे हैं।

Om Raut: क्या होगी फिल्म की कहानी?

‘कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ फिल्म में डॉ. कलाम की जिंदगी के तमाम पहलुओं को दर्शाया जाएगा – उनकी विनम्र शुरुआत रामेश्वरम से, इसरो और DRDO में वैज्ञानिक के रूप में उनकी भूमिका, पोखरण परमाणु परीक्षण में योगदान और देश के 11वें राष्ट्रपति बनने तक का प्रेरणादायक सफर।

दमदार टीम: स्क्रिप्ट और निर्देशन

इस फिल्म की कहानी लिखी है साईविन क्वाड्रास ने, जो ‘नीरजा’, ‘मैदान’ और ‘परमाणु’ जैसी बायोपिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी Om Raut के कंधों पर है, जिनकी ‘तान्हाजी’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी सराहना मिली थी।

क्यों है ये फिल्म खास?

  • ये फिल्म एक राष्ट्रीय हीरो को श्रद्धांजलि है।

  • यह भारत के युवाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी।

  • डॉ. कलाम के विचार और उनका जीवन आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं, और ये फिल्म उन्हें और भी करीब से जानने का मौका देगी।

कब होगी रिलीज?

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button