Asim Munir On Kashmir: कश्मीर पर फिर भड़के PAK Army Chief असीम मुनीर, बोले- ‘ये इस्लामाबाद की गले की नस है’
Asim Munir On Kashmir: पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर पर भड़काऊ बयान देते हुए इसे इस्लामाबाद की गले की नस बताया। भारत की 13 लाख की सेना का भी किया जिक्र। पढ़ें पूरा मामला।

Asim Munir On Kashmir: पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक बार फिर कश्मीर पर भड़काऊ बयान देते हुए इसे इस्लामाबाद की गले की नस बताया। भारत की 13 लाख की सेना का भी किया जिक्र। पढ़ें पूरा मामला।
कश्मीर को लेकर फिर भड़के जनरल Asim Munir , दिया उकसाऊ बयान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल Asim Munir ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर विवादास्पद बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। ओवरसीज पाकिस्तानियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा”, और पाकिस्तान कभी इस मुद्दे को नहीं भूलेगा।
‘पाकिस्तान और भारत दो अलग राष्ट्र हैं’ – Asim Munir
जनरल Asim Munir ने अपने बयान में 1947 के विभाजन और दो-राष्ट्र सिद्धांत का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण इसी सिद्धांत पर हुआ था और यही विचार पाकिस्तान की नींव बना रहेगा।
“हम न केवल धर्म में, बल्कि रीति-रिवाज, संस्कृति, सोच और महत्वाकांक्षाओं में भी अलग हैं।”
उनका यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही संवेदनशील रिश्तों में और तनाव जोड़ सकता है।
भारत की सेना और बलूचिस्तान पर भी बोले जनरल
Asim Munir ने अपने भाषण में भारत की सेना पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा:
“भारत की 13 लाख की सेना पाकिस्तान को डरा नहीं सकी, तो कुछ आतंकवादी हमारी नियति नहीं बदल सकते।”
इसके साथ ही उन्होंने बलूचिस्तान के बारे में भी कहा कि अलगाववादी ताकतें पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं।
क्यों बढ़ा सकते हैं Asim Munir के बयान भारत-पाक तनाव?
-
कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से विवाद का विषय रहा है
-
साल 2019 में भारत ने अनुच्छेद 370 और 35A को हटाकर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण रूप से अपने संघ में शामिल कर लिया
-
पाकिस्तान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, लेकिन भारत ने इसे पूरी तरह आंतरिक मामला करार दिया
इसके बावजूद पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है।
भारत का स्पष्ट रुख
भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कश्मीर उसका अभिन्न और आंतरिक हिस्सा है। पाकिस्तान के बार-बार के हस्तक्षेप को भारत पूरी तरह खारिज कर चुका है। भारत सरकार यह भी कह चुकी है कि वह पाकिस्तान के साथ तभी बातचीत करेगा जब वो आतंकवाद और उकसावे वाली भाषा को पूरी तरह त्याग देगा।
पाकिस्तान आर्मी चीफ Asim Munir का यह ताज़ा बयान भारत-पाक संबंधों में मौजूद तनाव को और बढ़ा सकता है। इस तरह की बयानबाज़ी न केवल शांति प्रयासों को कमजोर करती है, बल्कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब वह खुद आर्थिक संकट और आंतरिक अस्थिरता से जूझ रहा है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे