उत्तर प्रदेश, नोएडा: भीड़ वाले दिनों में रात में भी डिपो खोलने की तैयारी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: भीड़ वाले दिनों में रात में भी डिपो खोलने की तैयारी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। होली पर भीड़ वाले दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो देर रात तक खोला जाएगा। यात्रियों को बसों की बेहतर सेवा देने के लिए यह फैसला किया गया। आम डिपो की अंतिम बस रात दस बजे निकल जाती है। अधिकारियों के अनुसार 11, 12 और 13 मार्च को सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि 14 मार्च को होली है। होली के दो से तीन दिन पहले से अधिक भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में दोनों डिपो से देर रात तक बसों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बसों को पहले ही दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि अधिक समय तक रूट पर दौड़ने के कारण इनमें कोई समस्या पैदा न हो। आपातकालीन स्थित को छोड़कर चालक, परिचालक और कार्यशाला के कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से होली को लेकर दिशा-निर्देश का इंतजार है। एक से दो दिन में दिशा-निर्देश मिलने की संभावना है।
पास स्थित शहरों के सबसे अधिक यात्री
होली पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसों में सबसे अधिक भीड़ होती है। दिल्ली, कौशांबी और साहिबाबाद में यात्रियों की भीड़ होने के कारण बड़ी संख्या में सवारी नोएडा डिपो की ओर रुख करती है। यहां पहले से ही भीड़ होने के कारण स्थिति और जटिल हो जाती है। हालांकि, बसों के फेरे भीड़ के मुताबिक बढ़ा दिए जाते हैं। पास स्थित शहरों के लिए सबसे अधिक यात्री होने के कारण होली के एक दिन पहले सबसे ज्यादा यात्री यहां से निकलते हैं। इसमें नौकरीपेशा लोगों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। वहीं, अलग-अलग शहरों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी होली से चार से पांच दिन पहले अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल जाते हैं।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ